फतेहपुर: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थम नहीं रही हैं. नया मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur)का है. यहां भी हैदराबाद और उन्नाव की तरह पहले बलात्कार को अंजाम दिया गया फिर पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. फतेहपुर में रेप के बाद युवती को जलाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के चाचा ने उसके साथ रेप किया. रेप का विरोध करने पर उसने पीड़ित लड़की को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. घटना फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
अपने बयान में पीड़िता ने रिश्ते के चाचा पर बलात्कार और जलाने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय पीड़िता घर पर अकेली थी. इसी दौरान रिश्ते में उसके चाचा लगने वाले शख्स ने यह सब किया. रेप के बाद जब पीड़िता ने परिवार को बता देने की धमकी दी तो आरोपी ने केरोसिन डाल कर उसे जलाकर मारने की कोशिश की. पीड़िता की हालत हॉस्पिटल में नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: आठ साल की बेटी के बलात्कार के आरोप में पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार.
महिला थानाध्यक्ष ने युवती के बयान रिकॉर्ड किया. जिसमें पीड़िता ने चाचा पर रेप का आरोप लगाया. पीड़िता के बयान के बाद युवती के पिता ने भी आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. एसपी प्रशांत वर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरा प्रयास करेगी.