Farmers Protest: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, रूट मैप के साथ दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी

किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा, 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं.

ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Kisan Gantantra Parade) को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी दे दी है. शनिवार को दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच अहम बैठक हुई जिसमें दिल्ली पुलिस ने रूट मैप के साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखा दी है. वहीं किसानों ने सुनिश्चित किया है कि उनकी परेड शांतिपूर्ण होगी और इस रैली से गणतंत्र दिवस परेड पर या देश की आन-बान-शान पर कोई दाग नहीं लगेगा.

किसान प्रतिनिधियों और पुलिस की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा, 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है. Farmers Protest: क्या सच में किसान आंदोलन में था हिंसा फैलाने का प्लान? संदिग्ध युवक ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा.

योगेंद्र यादव ने कहा, 26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा.

बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की प्रणाली समाप्त हो जाएगी और किसानों को बड़े कारपोरेट घरानों की 'कृपा' पर रहना पड़ेगा. हालांकि, सरकार इन आशंकाओं को खारिज कर चुकी है.

Share Now

\