Farmers Protest: क्या सच में किसान आंदोलन में था हिंसा फैलाने का प्लान? संदिग्ध युवक ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
किसान आंदोलन (Photo credits ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों ने एक शुक्रवार को घटना स्थल से योगेश नाम के संदिग्ध युवक को पकड़ा था. संदिग्ध के बारे में किसानों ने खुलासा किया था कि वह एक साजिश के तहत 26 जनवरी को आंदोलन मे शामिल चार किसानों की हत्या करना चाहता हैं. लेकिन अब संदिग्ध युवक योगेश अपने बयान से पलट गया है. उसने कहा वह कुछ लोगों के दबाव में आकर यह सारी बातें कही हैं.

पुलिस को दिए बयान में योगेश ने कहा कि कुछ लडको ने उसे पकड़ लिया. उसने कहा उन लोगों ने सागर नाम के लड़के लड़के को मार दिया. ऐसे में वह बचना चाहता है. वे जैसे कहेंगे वैसे ही कहना पड़ेगा. जिसके बाद उनके कहने के अनुसार उन्होंने जैसे ही कहा उसने वैसा ही बयान दिया. ताकि उसकी जान बच सके. युवक ने अपने बारे में बताया कि लड़कों ने साजिश के तहत झूठ बोलने के बारे में कहा था. जिस साजिश के तहत उसने मीडिया के सामने आन्दोलन में शामिल चार बड़े नेताओं को मारने की बात कबूला था. यह भी पढ़े: चार किसान नेताओं की हत्या करने और ट्रैक्टर परेड के दौरान अशांति पैदा करने की साजिश: किसान नेता

संदिग्ध युवक को शुक्रवार को पकडे जाने के बाद किसान नेताओं ने मीडिया के बातचीत में दावा किया था कि मीडिया में जाना पहचाना चेहरा बन चुके चार किसान नेताओं को मारने की साजिश रची गई थी. किसानों ने कहा, "26 जनवरी को दिल्ली पुलिस के कर्मियों पर गोली चलाकर अशांति पैदा करने की साजिश रची गई ताकि इसकी वजह से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर सके.