उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आलू की खेती को बढ़ाने के लिए एक अजीब तरीका अपनाया जा रहा है. यहां आलू की पैदावार को अच्छा करने के लिए किसी खाद या दवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है बल्कि उसके स्थान पर खेतों में शराब (Liquor)का छिड़काव किया जा रहा है, वो भी देशी शराब. आलू की खेती करने वाले किसानों का मानना है कि किसानों की माने तो ठंड के मौसम में आलू को बोया जाता है और इस फसल में देशी शराब का छिड़काव करने से आलू की पैदावार तो अधिक होती ही है साथी आलू बड़ा और मोटा भी हो जाता है. जिससे किसान को अधिक मुनाफा होता है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुतबिक, बुलंदशहर में किसान अपनी आलू की पैदावार को बढ़ाने के लिए शराब छिड़क रहे हैं. इन किसानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें- इस विशेष काम के लिए चीन तैयार कर रहा है कॉकरोच की फौज, खास प्लांट में हो रहा है पालन-पोषण
Farmers using liquor to increase potato production in Bulandshahr. Plant Production Officer says, “There's no scientific reason behind use of alcohol as medicine for plants.I appeal to farmers to use right medicines. Farmers experiment with it to boost production, which is wrong pic.twitter.com/Bv6v4tBmZh
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2018
किसानों के इस नए और अजीब तरीके पर स्थानीय पौध उत्पादन अधिकारी का कहना है कि इस प्रकार किसी भी फसल में शराब का छिड़काव करना जानलेवा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी शोध नहीं हुआ है जिससे यह सिद्ध होता हो कि शराब का छिड़काव करने से फसल को फायदा होता है. उन्होंने स्थानीय किसानों से अपील भी कि वह इस प्रकार के प्रयोग का इस्तेमाल तुरंत प्रभाव से बंद कर दें.
वहीं आलू की खेती करने वाले किसानों का इसपर तर्क है कि वह काफी कम मात्रा में शराब का छिड़काव करते हैं इससे उनके आलू की पैदावार अधिक और अच्छी मात्रा में होती है. इतना ही नहीं बल्कि आलू का साइज भी काफी बड़ा होता है.