Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा की किसान मोर्चा ने की निंदा, कहा-असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की
ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 26 जनवरी 2021. देश में आज जहां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हिंसा की घटना कई जगहों पर हुई है. किसानों और पुलिस वालों के बीच कई जगहों पर झड़प भी हुई है. हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने कई दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. इसी बीच हिंसा की घटना पर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान देते हुए इसकी निंदा की है. किसान मोर्चा ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की. इससे आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा रूट का उल्लंघन करने का निंदनीय कृत्य किया गया. असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान होगा. यह भी पढ़ें-Internet Services Suspended in Parts of Delhi-NCR: ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सवाओं पर रोक

ANI का ट्वीट-

वहीं ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों के एक समूह ने लाल किले में घुसकर वहां अपना झंडा फहराया है. जिसे लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस घटना की कड़ी निंदा भी की है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा के प्रतीक का अपमान हुआ है. पटेल ने आगे कहा कि आंदोलनकारियों को दूर रहना चाहिए था.