Internet Services Suspended in Parts of Delhi-NCR: ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सवाओं पर रोक
किसानों की ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 26 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद ली तरह के सवाल उठने लगे हैं. हालांकि किसान यूनियन की तरफ से कहा जा रहा है कि ऐसा करने वाले लोग उनके नहीं है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर (Internet Services Suspended in Parts of Delhi-NCR) के कई इलाकों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

बता दें कि हिंसा के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में 12 बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया है. यह फैसला गृह मंत्रालय की तरफ से लिया गया है. दिल्ली के कई जगहों पर लाठीचार्ज और हिंसक झड़प की खबर है. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड में कई जगहों पर बवाल, राकेश टिकैत बोले-गड़बड़ करने वाले राजीतिक दल के लोग

ANI का ट्वीट-

वहीं बवाल के बाद दिल्ली मेट्रो पर भी इसका असर पड़ा है. डीएमआरसी ने ग्रे लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों के प्रवेश / निकास द्वार बंद कर दिए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने हिंसा करने वाले लोगों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं, जो आज घटित हुई हैं. ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोग हमारे सहयोगी नहीं हैं.