नई दिल्ली, 26 जनवरी 2021. देश में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ कृषि बिल को लेकर राजधानी दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल जारी है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में कई जगहों पर बवाल की खबर है. दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़ दिया है. ऐसे में शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब उग्र हो गया है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हुए बवाल की खबरों पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गड़बड़ करने वाले राजीतिक दल के लोग हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे सब लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं. जो लोग गड़बड़ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो चिन्हित हैं. वो राजनीतिक दल के लोग हैं और इस आंदोलन को खराब करना चाहते हैं. दूसरी तरफ ट्रैक्टर परेड से हटकर किसानों के एक ग्रुप ने लालकिले के गुबंद पर अपना झंडा लगा दिया है. जहां हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी तिरंगा फहराते हैं. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली में जबरदस्त हुड़दंग, लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान
ANI का ट्वीट-
हमारे सब लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं। जो लोग गड़बड़ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो चिन्हित हैं। वो राजनीतिक दल के लोग हैं और इस आंदोलन को खराब करना चाहते हैं: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #FarmersProtest pic.twitter.com/duGhIWQte1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
दिल्ली: एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले के गुंबद पर झंडा लगाया, देखें वीडियो-
#WATCH दिल्ली: एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले के गुंबद पर झंडा लगाया। #FarmersProtest pic.twitter.com/vEfdukBoAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
ज्ञात हो कि दिल्ली की जगहों पर प्रदर्शन में निहंग तलवारों के साथ दिखाई दिए हैं. किसानों के प्रदर्शन में बवाल के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया है. पुलिस ने वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर-57, नोएडा लिंक रोड पर न जाने की अपील लोगों से की है.