Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली में जबरदस्त हुड़दंग, लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान
लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कूच कर चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान उग्र हो गए हैं. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान घुस आए. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस के साथ झड़प की तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रदर्शनकारी किसान लाल किला पहुंच चुके हैं. कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ पहुंचने के बाद लुटियन दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश पर पुलिस के साथ भिड़ंत हुई. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

किसानों ने तय समय से पहले विभिन्न सीमा बिंदुओं से अपनी ट्रैक्टर परेड शुरू की. किसान अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मध्य दिल्ली के आईटीओ पहुंच गए. प्रदर्शनकारी हाथ में डंडे लेकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाते हुए दिखे. पुलिस ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया.

लाल किला पर प्रदर्शन:

पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों के बाद मंगलवार को मध्य एवं उत्तर दिल्ली के 10 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए. पुलिस ने किसान समूहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया. सीमा पर कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए. राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के लिए जो मार्ग पूर्व में निर्धारित किया गया था उन्होंने उसका अनुसरण नहीं किया.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर सूचित किया कि मेट्रो स्टेशनों के द्वार अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, "इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार बंद हैं. समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस स्टेशनों के प्रवेश/निकास द्वार भी बंद हैं."