PM Modi Punjab Visit: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगमी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां रैली पर रैली करना शुरू कर दी है. पंजाब चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज पहली बार पंजाब पहुंच जा रहे हैं. कहे तो तीन कृषि कानूनों को निरस्त होने के बाद पीएम का यह पहला पंजाब दौरा है. पीएम मोदी आज अपने पंजाब दौरे के दौरान राज्य के विकास को गति देने के लिए करोड़ो रूपए की सौगात देगे.
दो दिन पहले सोमवार को एक बयान में, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर, पंजाब का दौरा करेंगे और 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नयी बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर तथा कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. यह भी पढ़े: Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानून वापसी विधेयक 2021 लोकसभा में पारित, PM मोदी ने पहले ही किया था ऐलान
PM Modi to visit Ferozepur, Punjab today. PM will lay foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 42,750 cr. These projects include Delhi-Amritsar-Katra Expressway, PGI Satellite Centre at Ferozepur &two new medical colleges at Kapurthala &Hoshiarpur: PMO pic.twitter.com/DuYUyOToZg
— ANI (@ANI) January 5, 2022
बयान में कहा गया है, "पूरे देश में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास से पंजाब राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास की शुरूआत हुई है। इसके परिणामस्वरूप राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 2014 के लगभग 1700 किलोमीटर से बढ़कर 2021 में 4100 किलोमीटर से अधिक हो गई है."
पीएमओ ने आगे कहा कि इस तरह के प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब में दो प्रमुख सड़क गलियारों की आधारशिला रखी जाएगी.प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
बयान में आगे कहा गया है, "लगभग 39,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की यात्रा में लगने वाले समय को आधा कर देगा.ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों- सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और कटरा स्थित वैष्णो देवी के पवित्र हिंदू मंदिर को आपस में जोड़ेगा.
लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना सेक्शन को फोर लेन किया जाएगा. प्रधानमंत्री 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे.
बयान के अनुसार, यह रेल लाइन नंगल बांध-दौलतपुर चौक रेलवे खंड का विस्तार होगी. इससे इस इलाके में सभी मौसम में आवागमन लायक परिवहन का साधन उपलब्ध होगा.इस परियोजना का सामरिक महत्व भी है, क्योंकि यह मुकेरियां में मौजूदा जालंधर-जम्मू रेलवे लाइन से जुड़कर जम्मू एवं कश्मीर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी. यह परियोजना पंजाब के होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के ऊना के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी. इससे इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हिल-स्टेशनों के साथ-साथ धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए आसान संपर्क (कनेक्टिविटी) सुविधा भी उपलब्ध होगी.
देश के सभी हिस्सों में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के तहत पंजाब के तीन शहरों में नई चिकित्सा अवसंरचना का शिलान्यास किया जाएगा. फिरोजपुर में 490 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 100 बिस्तरों वाला पीजीआई सैटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा. (इनपुट के साथ एजेंसी )