Rahul Gandhi on Farmers: राहुल गांधी बोले,  किसान अपने अधिकारों को समझें, जरूरत पड़ने पर कृषि कानूनों जैसे विधेयकों का विरोध करें
Rahul Gandhi (Photo Credit: IANS, Twitter)

नई दिल्ली, 16 जुलाई:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 8 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत में किसानों से मुलाकात की थी रविवार को उन्होंने कहा कि विनम्र किसान अपने अधिकारों को समझते हैं और जब जरूरत होती है तो वे तीन कृषि कानूनों जैसे कानूनों के खिलाफ खड़े होते हैं. यह भी पढ़े: FIR Against Rahul Gandhi: अब कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वाले भाषण को लेकर बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, दिल्ली में FIR दर्ज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर किसानों के साथ बातचीत का लिंक साझा करते करते हुए कहा, ''धान की रोपाई, रोटी- किसान भारत की ताकत हैं भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है, लेकिन उनकी तपस्या को सही प्रतिफल और सम्मान नहीं मिलता है.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अपने अगले चरण में हरियाणा के सोनीपत के खेतों में रुकी सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं। उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बंटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया, और दिल खोल कर कई बातें हुईं.

गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं। सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान - अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं ज़रूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ़ डट जाते हैं तो साथ में एमएसपी और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं अगर हम उन्हें सुनें, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ अपने वीडियो का लिंक भी शेयर किया है। वीडियो में किसान कांग्रेस नेता से कह रहे हैं कि पहले की सरकारें किसानों पर ध्यान देती थीं, लेकिन अब वे उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं किसानों ने बताया कि खेती में इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुएं अब महंगी हैं और सरकार अब किसानों का सम्मान नहीं करती है.

महिलाओं ने राहुल गांधी से यह भी कहा कि वह धान की रोपाई ठीक से कर रहे हैं वीडियो में महिलाओं ने राहुल गांधी से कहा कि उन्होंने दिल्ली नहीं देखी है, जिस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि मुझे आपको पूरी दिल्ली दिखानी है लेकिन मेरे पास घर नहीं है क्योंकि सरकार ने इसे वापस ले लिया है.

इसके बाद उन्होंने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को फोन करके बताया कि किसानों ने उनके साथ अपना खाना साझा किया और वे दिल्ली देखना चाहते हैं इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी उन्हें लंच पर बुलाएं.

महिलाओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से यह भी कहा कि खेती में उनका काम कभी खत्म नहीं होता राहुल गांधी ने शुक्रवार दोपहर महिला सदस्यों और उनके परिवारों को अपनी मां के आवास 10 जनपथ पर लंच के लिए आमंत्रित किया था.

इससे पहले 8 जुलाई को अचानक जनता के बीच जाकर राहुल गांधी ने सबको चौंका दिया था। राहुल गांधी ने मार्च में बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था फिर बाद में उन्होंने यूपीएससी उम्मीदवारों से बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके का दौरा किया राहुल गांधी लंच के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी मेन्स हॉस्टल भी गए और फिर हरियाणा के मुरथल गए और वहां से उन्होंने अंबाला तक ट्रक में यात्रा की.

हाल ही में उन्होंने दिल्ली के करोल बाग इलाके में नाइकी मार्केट का भी दौरा किया था और बाइक मैकेनिकों से बातचीत की थी अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डीसी तक ट्रक की सवारी भी की थी.