नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सुबह केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सिंधु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन भी सिंधु बॉर्डर (Sindhu Border) पर पहुंचे और किसानों का समर्थन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंधु बॉर्डर पर स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसानों से मुलाकात की और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां पर एक मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं आया हूं, बल्कि यहां एक सेवादार के तौर पर आया हूं. हम सभी किसानों की सेवा में उनके साथ खड़े हैं. मैं आज यहां पर दौरा कर सभी जरूरी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आया हूं. Farmers Protest: सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे सिंघु बॉर्डर, कहा- किसानों की मांग जायज
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि हमारी सरकार, हमारे मंत्रीगण, हमारे विधायक, मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और मैं खुद सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हुए हैं. आज भी मैं यहां पर मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं आया हूं. मैं यहां पर एक सेवादार के तौर पर आया हूं. यहां पर मैं किसानों की सेवा करने के लिए आया हुआ हूं. किसान 24 घंटे मेहनत करके, अपना खून-पसीना बहा करके हमारे के लिए हमारी सेवा कर रहे हैं. आज किसान मुसीबत में हैं. हम सबका और पूरे देशवासियों को फर्ज है कि किसानों के साथ खड़े हों और उनकी सेवा करें. मैं यहां पर आज दौरा करके सभी जरूरी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आया हूं.
दिन-रात मेहनत कर हमारे लिए अन्न उगाने वाले किसान भाई आज अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका साथ दें और उनकी सेवा करें
आंदोलन स्थल पर जाकर रसोई और मेडिकल जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। किसान भाइयों को किसी चीज़ की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। pic.twitter.com/g5L43fdkGi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के लिए यहां पर शौचालय की व्यवस्था की गई है. इसकी साफ-सफाई ठीक है. दूसरी तरफ, पानी की व्यवस्था की गई है. किसान बता रहे हैं कि अंदर तक पानी नहीं जा पा रहा है, तो आज मोटर और पाइप लगा कर पानी को अंदर तक लेकर जाएंगे. धरनारत किसानों के रहने की व्यवस्था भी देखी है, जो सही है. साथ ही किचन आदि की व्यवस्था भी ठीक है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के इंतजामों से किसान पूरी तरह से संतुष्ट हैं. मैं किसानों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे वरिष्ठ नेता एवं विधायक जरनैल सिंह यहां पर लगातार बने हुए हैं. किसानों के समर्थन में कल रात वे यहीं पर रहे और उनके साथ ही रात में सोए. हमारे सभी वालेंटियर्स, कार्यकर्ता और अधिकारी किसानों की सेवा में लगे हुए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद करने का आह्वान किया है. आम आदमी पार्टी किसानों के इस आह्वान का पूरी तरह से समर्थन करती है. किसानों के भारत बंद में पूरे देश भर में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से पूरे देश के अंदर सब लोग इसमें शामिल होंगे. मैं पूरे देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे किसानों के भारत बंद में सहयोग करें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में अस्थाई जेल बनाने के लिए स्टेडियमों को मांगा था और मेरे उपर काफी दबाव भी बनाया गया था. केंद्र सरकार की पूरी योजना थी कि किसानों को यहां लाकर उन्हें स्टेडियम में डाल दिया जाएगा और इस तरह से किसानों का आंदोलन का खत्मा हो जाएगा, लेकिन हम लोगों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी. कई बार ऐसा होता है कि आपको इसकी चिंता नहीं करनी होती है कि इसके परिणाम क्या निकलेंगे? आपको अपनी आत्मा की आवाज सुननी होती है.