Farmers Protest: किसानों के समर्थन में उतरेंगी शाहीन बाग की 'दबंग दादी बिलकिस बानो',  आंदोलन में होंगी शामिल
बिलकिस बानो (Photo Credits ANI)

Farmers Protest: केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत के लिए न्योता मिलने के बाद किसान यूनियन दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुका हैं. बैठक में करीब 36 किसान के नेता हैं. इनमें से 30 पंजाब से हैं. बातचीत के बाद क्या हल निकलता है. अब से कुछ समाया बाद बैठक के बाद इसके बारे में स्पष्ट होगा पायेगा, वहीं किसानों के आंदोलन का सभी का समर्थन मिल रहा है. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए शाहीन बाग की 82 वर्षीय दादी बिलकिस बानो सिंघू बॉर्डर आज आंदोलन में शामिल होने वाली हैं. शाहीन बाग की दादी बिलकिस ने कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के आंदोलन में शामिल होने लिए जाएंगे.

बिलकिस बानो (Bilkis Bano)को मशहूर टाइम मैगजीन (Time Magazine) के दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह मिली, वहीं दादी एनटी-सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थी. दादी इस प्रोटेस्ट में महीनों तक वह वहां डटी रही.  यह खबर आने के बाद बिल्किस सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रही थी. इस बीच खबर है कि बिलकिस दादी किसानों के समर्थन में सिंघू बॉर्डर पहुंची हुई थी. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले-किसान पूरी तैयारी के साथ आए हैं, तीनों कानूनों को वापस कराकर ही जाएंगे

वहीं किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पहुंचे हुए हैं. किसानों के बीच पहुंचने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, "किसान की हक की लड़ाई में समर्थन देने आया हूं, वहीं किसान खुद को अकेला महसूस न करें, इसलिए मौजूद हूं.  किसान, दलित मजदूर सब एक ही हैं. किसान के घर खेती नहीं होगी, तो मजदूर का घर कैसे चलेगा. मैं मजदूरों के सबसे बड़े वर्ग से आता हूं.मैं इस आंदोलन को कैसे छोड़ सकता हूं.