किसानों ने 'होलिका दहन' में जलाईं कृषि कानूनों की प्रतियां, राकेश टिकैत बोले- आंदोलन जारी रहेगा
होलिका दहन (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन चार महीनों से जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को होलिका दहन के मौके पर सभी धरणस्थलों पर तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन कानूनों को रद्द करना ही पड़ेगा व एमएसपी पर कानून बनाना ही पड़ेगा. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने पहले ही कहा था कि "मांग मनवाने से पहले हम जाएंगे नहीं, होली भी यहीं मनाएंगे.

हालांकि किसान रंग या गुलाल से होली नहीं खेलेंगे, बल्कि मिट्टी से एक-दूसरे का टीका करेंगे. किसानों ने यह फैसला आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है.  उनका कहना है कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो उनकी अगली दिवाली भी गाजीपुर बॉर्डर पर ही मनेगी.