PM Modi, Mann Ki Baat: पीएम मोदी 27 दिसंबर को करेंगे 'मन की बात', किसान नेताओं ने कार्यक्रम के समय लोगों से थाली बजाने  की अपील की
पीएम मोदी (Photo Credist ANI)

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) हर महीने के अंत में अपने प्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) करते हैं. इस बार प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को देश की जनता से बात करने वाले हैं. इस बीच करीब 25 दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के नेता जगजीत सिंह दलेवाला (Jagjit Singh Dalewala) लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी जब तक वे अपने कार्यक्रम के दौरान बात करते रहे तब तक लोग अपने घर पर 'थाली' बजाते रहे.

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाला ने कृषि कानून को वापस लेने को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया हैं कि हरियाणा में 25 से 27 दिसंबर तक हाईवे के टोल प्लाजों पर प्रदर्शन करेंगे किसान. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस लेने को लेकर कोई फैसला नहीं लेती हैं. तब तक किसानों का आंदोलन सरकार के खिलाफ इसी तरह से चलता रहेगा. यह भी पढ़े: Farmers Protest: राहुल गांधी ने कहा- किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा!

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जब तक बिल वापिस नहीं होगा, एमएसपी पर क़ानून नहीं बनेगा तब तक किसान यहां से नहीं जाएंगे. 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें. वहीं किसान आंदोलन को अपना समर्थन कर रहे स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव ने घोषणा की हैं कि कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को वे एक दिन का प्रदर्शन स्थल भूख हड़ताल करेंगे.