Farmer Commit Suicide in Punjab: नए कृषि विधेयकों के खिलाफ मुक्तसर में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान ने की खुदकुशी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पंजाब के मुक्तसर जिले में कृषि संबंधी नए विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 70 साल के एक किसान की किसी जहरीले पदार्थ खाने के बाद मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मनसा जिले के अक्कनवाली गांव निवासी प्रीतम सिंह ने शुक्रवार सुबह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. बाद में एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी.

सिंह भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) द्वारा 15 सितंबर से बादल गांव में आयोजित प्रदर्शन में भाग ले रहे थे. यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पैतृक गांव है. पुलिस ने कहा कि अभी पता नहीं चला है कि किसान के यह कदम क्यों उठाया. यह भी पढ़े: Agriculture Reform Bill 2020: कांग्रेस नेता का दावा, कृषि विधेयक कॉर्पोरेट संस्कृति को बढ़ावा देगा

किसान संगठन का कहना है कि प्रीतम सिंह पर कर्ज था. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहण) के महासचिव सुखदेव सिंह ने मांग की कि मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)