श्रीनगर: लाइव टीवी शो के दौरान मशहूर लेखिका रीता जतिंदर का निधन हो गया. दूरदर्शन चैनल के ‘गुड मार्निग जम्मू एंड कश्मीर’ शो के दौरान शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर अपने जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर सवालों का जवाब दे रही थीं. एक लेखक के रूप में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी आवाज अचानक रुक गई और वह कुर्सी में ही ढह गयीं. उनकी सांसें तेज हो गईं तभी वह अचानक बेहोश हो गईं. यह देख शो में मौजूद मेजबान और सभी दर्शक चकित रह गए. इसके बाद उन्हें एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां 86 वर्षीया लेखिका को मृत घोषित कर दिया गया. उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए जम्मू पहुंचाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के दौरान आए अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई.
लेखिका रीता जतिंदर के निधन की लाइव वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
रीता जतिंदर कम उम्र में ही पाकिस्तान के लाहौर से जम्मू कश्मीर आ गईं थीं. प्रो. रीता जतिंदर घाटी की जानी-मानी हस्तियों में शुमार हैं. वह महिलाओं को लेकर तमाम कार्यक्रम में भी अपनी राय बताती थी. वे कई बार अलग-अलग टीवी शोज के तमाम डिबेट शो में नजर आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें- बीजेपी के महासचिव राम माधव का बड़ा बयान- NRC में नहीं है जिनका नाम उन्हें निकाला जाएगा देश से बाहर