Fake BARC TRP Ratings Racket Busted: फेक टीआरपी रेटिंग्स रैकेट का पर्दाफाश, मुंबई पुलिस ने फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के कर्मचारी को किया गिरफ्तार, रिपब्लिक टीवी पर भी लगा आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस पर कई तरह के आरोप जांच को लेकर लगाए गए थे. इसके साथ ही रिपब्लिक टीवी ने तो सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. मुंबई पुलिस की जांच के दौरान रिपब्लिक टीवी कई तरफ के खुलासे करने का दावा करती रही है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक फेक टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

परमबीर सिंह (Photo Credit-ANI)

मुंबई, 8 अक्टूबर. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide Case) मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर कई तरह के आरोप जांच को लेकर लगाए गए थे. इसके साथ ही रिपब्लिक टीवी ने तो सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. मुंबई पुलिस की जांच के दौरान रिपब्लिक टीवी (Republic TV) कई तरफ के खुलासे करने का दावा करती रही है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक फेक टीआरपी रैकेट (Fake TRP Racket) का भंडाफोड़ किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने इस लेकर आज एक प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पैसे देकर टीआरपी खरीदा जाता था. इसमें रिपब्लिक टीवी का भी समावेश है.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने फेक टीआरपी रेटिंग्स रैकेट का पर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के कर्मचारी का समावेश है. सीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इस रैकेट में और भी लोगों का समावेश है. साथ ही रिपब्लिक टीवी और दो अन्य चैनलों ने टीआरपी में फेरबदल किया है. यह भी पढ़ें-Mumbai Police to Probe Kangana Ranaut Involvement in Drugs Case: अध्ययन सुमन को ड्रग्स देती थी कंगना रनौत? मामले की जांच करेगी मुंबई पुलिस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान

वहीं पुरे मामले पर मुंबई पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में हंसा रिसर्च के पूर्व कर्मचारी का अभी समावेश है. सिंह ने यह भी बताया कि कुछ चैनलों की टीआरपी के लिए लगभग दो हजार घरों में  400 से 500 रुपये के बीच भुगतान किया गया था.

Share Now

\