महाराष्ट्र: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने गणेश चतुर्थी और माउंट मैरी फेयर फेस्टिवल को देखते हुए शहर में अधिक बसों को चलाने का फैसला लिया है. जिससे लोगों को ट्रैवलिंग के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बेस्ट का मानना है कि इन फेस्टिवल को देखते हुए शहर में भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में हम लोगों को अधिक सहूलियत देने के लिए अधिक बसों का संचालन करेंगे.
बता दें कि शहर में चल रहे गणेश चतुर्थी का समापन 11 सितंबर को हो रहा है. वहीं माउंट मैरी फेयर फेस्टिवल 15 सितंबर को समाप्त होगा. माउंट मैरी फेस्टिवल के दौरान बांद्रा स्टेशन और हिल रोड के बीच अधिक भीड़ रहेगी. ऐसे में इन सड़को पर ज्यादा बसों को चलाई जाएगी. यह भी पढ़ें- मुंबई: BEST की पहली महिला बस ड्राइवर, किसी मॉडल से नहीं हैं कम, डिग्री जानकर हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल तस्वीरें
Extra buses, extra care. Since the Ganesh Chaturthi festival & the Mount Mary Fair, Bandra, will see more crowds - we are plying more buses to help them travel safely to their destinations. The below list of buses will frequent more during this period. #TravelWithTheBEST pic.twitter.com/HC6a5xrpWV
— BEST Bus Transport (@myBESTBus) September 7, 2019
बता दें कि इन मुंबई में भारी से लोगों का घरो से निकला दुर्भर हो गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में गणेश चतुर्थी को देखते हुए काफी लोग घर से बाहर निकलेंगे.