लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर है. बर्राजपुर स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ है. घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और रेल सुरक्षा बल पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गए है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल सकी है.
जानकारी के मुताबिक यह धमाका बुधवार रात 7 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन के सामान्य कोच के शौचालय में हुआ है. शुरूआती जांच में पता लगा है कि धमाका गोला-बारूद की वजह से हुआ है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी यात्री ने शौचालय में विस्फोटक रखा था. जो बाद में किसी वजह से फट गया.
#WATCH A low-intensity blast took place in a toilet of a general coach of Kanpur-Bhiwani Kalindi Express near Barrajpur station (near Kanpur) at around 7.10 pm, today. Prima facie, it appears to be a blast of explosive. There are no injuries or casualties. pic.twitter.com/y32bKkkXZJ
— ANI (@ANI) February 20, 2019
कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के भिवानी से कानपुर जा रही थी. धमाके की सूचना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह एक लो-इंटेंसिटी का धमाका था.