Video: झांसी के अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन मजदुर हुए घायल, जंगल में चल रहा था काम

उत्तरप्रदेश के झांसी में समथर पुलिस स्टेशन की हद में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. दरअसल जंगल के बीच एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. जिसके कारण 6 मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Credit -(Twitter-X)

Video: उत्तरप्रदेश के झांसी में समथर पुलिस स्टेशन की हद में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. दरअसल जंगल के बीच एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. जिसके कारण 6 मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़ कंपनी में अवैध रूप से पटाखे बनाएं जा रहे थे.

जानकारी निकलकर ये भी सामने आ रही है की मालिक ने केवल पटाखे बेचने का ही लाइसेंस लिया था और अवैध तरीके से जंगल में फैक्ट्री लगाकर मजदूरों से पटाखे बनाने का काम करवा रहा था. मजदुर जब काम कर रहे थे, इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में करीब 6 मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए. ये भी पढ़े:Video: ट्रक ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर से टकराकर ट्रक हुआ पलटी, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे, झांसी के सेसा गांव के नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा

पटाखा कंपनी में विस्फोट 

इस हादसे में एक 17 साल की नाबालिग लड़की भी घायल हो गई. पुलिस ने घायल मजदूरों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की है और मालिक की तलाश जारी है.

 

Share Now

\