पंजाब: गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत- राहत और बचाव कार्य जारी
गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री (Firecracker Factory) में बुधवार दोपहर भीषण विस्फोट (Blast) होने के बाद कम से कम 50 लोग फंस गए. अब तक 23 लोगों के मरे जाने की सुचना है. फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इसके आलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीम भी लगाई गई हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के बटाला इलाके में स्थित फैक्ट्री में आज दोपहर हुए जोरदार धमाके के बाद सब कुछ तबाह हो गया. इस भयानक हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए है.

पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री के आस पास मौजूद इमारतों को भी बहुत नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहत कार्यों में लगे है. अभी बचाव अभियान जारी है. हालाँकि इस हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है उसका नाम गुरदासपुर क्रेकर फैक्ट्री (Gurdaspur cracker factory) है. हालाँकि इस बात कि पुष्टि अभी नहीं हो सकी है कि फैक्ट्री वैध थी या नहीं. जांच के बाद ही घटना की वजहों का खुलसा हो पाएगा.