चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री (Firecracker Factory) में बुधवार दोपहर भीषण विस्फोट (Blast) होने के बाद कम से कम 50 लोग फंस गए. अब तक 23 लोगों के मरे जाने की सुचना है. फिलहाल दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इसके आलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीम भी लगाई गई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के बटाला इलाके में स्थित फैक्ट्री में आज दोपहर हुए जोरदार धमाके के बाद सब कुछ तबाह हो गया. इस भयानक हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए है.
पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री के आस पास मौजूद इमारतों को भी बहुत नुकसान हुआ है.
Gurdaspur Sub-Divisional Magistrate, Deepak Bhatia: 16 people have died and 10 people have been injured in the fire. https://t.co/Uiza9tMNoz
— ANI (@ANI) September 4, 2019
Gurdaspur: Fire breaks out at a fire-crackers factory in Batala; fire tenders present at the spot. More details awaited. #Punjab pic.twitter.com/bp5P5Xq88y
— ANI (@ANI) September 4, 2019
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहत कार्यों में लगे है. अभी बचाव अभियान जारी है. हालाँकि इस हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
Deeply anguished to learn of the loss of lives due to the blast in the firecracker factory in Batala. Rescue operations are underway with the DC & SSP heading the relief efforts.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 4, 2019
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है उसका नाम गुरदासपुर क्रेकर फैक्ट्री (Gurdaspur cracker factory) है. हालाँकि इस बात कि पुष्टि अभी नहीं हो सकी है कि फैक्ट्री वैध थी या नहीं. जांच के बाद ही घटना की वजहों का खुलसा हो पाएगा.