
आगरा, उत्तर प्रदेश: सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही के कई मामले सामने आते है, जहां पर मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है, लेकिन निजी हॉस्पिटलों में भी अब ऐसे मामले सामने आ रहे है. आगरा के एक हॉस्पिटल ने एक बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी. इस घटना के बाद परिजनों ने काफी नाराजगी जताई और डॉक्टर के कैबिन में घुसकर हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टर ने कहा की ,' गलती हो गई, इससे कुछ नहीं होगा. इस घटना के बाद अब बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने ये लापरवाही की है.
जानकारी के मुताबिक़ आगरा के कमला नगर स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में कावेरी कुंज के रहनेवाले प्रतीक गर्ग अपने 26 महीने के बेटे तानुष गर्ग को वैक्सीन लगावाने के लिए यहां गए थे. यह हॉस्पिटल डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. संध्या अग्रवाल की ओर से संचालित किया जाता है. बच्चे के पिता का कहना है कि 4300 रुपये लेकर उनके बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mathura Shocker: लापरवाही से बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल पर आरोप, मथुरा के शाहपुर की घटना
बच्चे को लगाई एक्सपायर्ड वैक्सीन
आगरा (उत्तर प्रदेश) में मासूम बच्चों के साथ कैसे खिलवाड़ हो रहा है देखिए।
एक जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील अग्रवाल पर छोटे बच्चों को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के एक वीडियो में, डॉक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "कुछ नहीं होगा, हम बैठे… pic.twitter.com/nC3MUFJ8AW
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) January 20, 2025
परिजनों का आरोप
बच्चे के पिता प्रतिक का कहना है की उन्होंने जब वैक्सीन का कवर देखा तो वो वैक्सीन एक्सपायर्ड निकली. वैक्सीन दो महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर के कैबिन में जाकर उनसे जवाब मांगा. इसका वीडियो भी बना लिया जिसमें परिजन और डॉक्टर के बीच बातचीत है.
डॉक्टर ने मानी गलती
वीडियो में देख सकते है की जब डॉक्टर से पूछा जाता है, क्या किया, तो डॉक्टर कहते है ,' गलती हो गई, तो परिजन कहते है, तुमने तो कह दिया, गलती हो गई, इसके बाद डॉक्टर कहते है ,' अरे भाई कोई नुकसान नहीं करेगी. इसके बाद परिजन कहते है,आप मरीज को समय नहीं देते, आप ने लापरवाही की है, आपने गलती की है. इसके बाद परिजन मीडिया को बुलाने के लिए कहते है. डॉक्टर कहते है की ,'मेरी गारंटी है, कुछ नहीं होगा, 'इसके बाद परिजन और ज्यादा गुस्सा हो जाते है.
डॉक्टर लेंगे जिम्मेदारी
इस मामले को संबंधित हॉस्पिटल के डॉक्टर ने पीड़ित परिजनों से समझौता कर लिया है.समझौते के दो पत्र भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक डॉक्टर द्वारा अपने लेटर हेड पर दिया गया है कि अगर बच्चे को कुछ भी होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर की होगी.वहीं दूसरे पत्र में मासूम बच्चों के परिजनों ने लिखित में दिया है कि उनका कोई डॉक्टर के साथ में विवाद था, जो अब पूर्ण रूप से खत्म हो गया है. पत्र में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि डॉक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बच्चे की देखभाल वही करेंगे अगर बच्चे को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी डॉक्टर की ही होगी.