नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शुक्रवार को कहा कि इस बात की उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (Suresh Joshi) ने यहां चलने वाले तीन दिन के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल (एबीकेएम) की बैठक में कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी कर ली है। हम अदालत के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अदालत का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा. बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.
इस अवसर पर जोशी ने कहा कि आरएसएस अदालत के फैसले के बाद उत्पन्न स्थिति के आधार पर ही अगली कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, "मध्यस्थता के जरिए समस्या के समाधान की कोशिश हुई थी. हम भी चाहते थे कि मध्यस्थता के जरिए कोई हल निकले। हालांकि तय समय सीमा में कोई भी उचित हल नहीं निकल पाया. जोशी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का भी मुद्दा उठाया. यह भी पढ़े: अयोध्या विवाद पर बोले मुस्लिम नेता, सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आये, दोनों पक्षों को स्वीकार करना चाहिए
उन्होंने कहा, "एनआरसी का पूरे देश में विस्तार होना चाहिए। यह किसी खास समुदाय के विरुद्ध नहीं है, बल्कि यह देश के हित में है। हर देश को एक एनआरसी के साथ सामने आना चाहिए. यह कहते हुए कि कानून सबके लिए बराबर है, उन्होंने सरकार को सलाह दी कि 'उसे देश के विकास के लिए समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए. आरएसएस नेता ने कहा कि सरकार को कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए माहौल तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए.