Exit Poll Live Streaming: पांच राज्यों के विधानसभा एग्जिट पोल आज आने वाले हैं. पूरे देश की निगाहें अटकी हुई है. सभी पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के एग्जिट पोल के नतीजे गुरुवार शाम को जारी किए जाएंगे. हालांकि राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इस एग्जिट पोल से अनुमान लग जाएगा कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठ सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. Aaj Tak Exit Poll Results 2023 Live Streaming: आज तक पर देखें 5 राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे, जानें चुनावों में कौन रह सकता है आगे.
मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी की शिवराज सरकार है तो वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 116 है. जबकि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होगी. एग्जिट पोल संकेत देंगे कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा भूपेश बघेल सरकार सत्ता बरकरार रखेगी या नहीं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नतीजे आप News18 MP Chattisgarh पर लाइव देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान किए गए.
मध्य प्रदेश को लेकर कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगा. ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी.