Assembly Elections 2024: कब, कहां और कैसे देखें हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे? यहां जानें सबकुछ
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सभी की नजरें 8 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं, जब चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों के नतीजों से यह तय होगा कि अगले कुछ वर्षों में इन दोनों राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनेगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, और सबसे पहले डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) की गिनती की जाएगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में दर्ज वोटों की काउंटिंग होगी.

जम्मू-कश्मीर में क्यों हैं ये चुनाव विशेष?

जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव खास इसलिए माने जा रहे हैं क्योंकि अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. यह चुनाव नए संवैधानिक ढांचे के तहत हो रहे हैं, जो राज्य की राजनीतिक दिशा को तय करेंगे.

कब और कैसे होगी वोटों की गिनती?

वोटों की गिनती की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जो दिव्यांग, सुरक्षा बल और आवश्यक सेवाओं में शामिल सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है. इसके बाद EVM के जरिए दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी. शुरुआती रुझान दोपहर तक आने लगेंगे, और संभावना है कि शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सत्ता में आ रही है.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी गतिविधियां

हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव संपन्न हुए. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान हुआ था. हरियाणा में मतदाताओं का ध्यान रोजगार, कृषि और विकास पर था, जबकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और स्थायित्व बड़े मुद्दे रहे.

कैसे देख सकते हैं चुनाव परिणाम?

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://results.eci.gov.in/) पर जाकर आप जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, Voter Helpline App पर भी आप अपने मोबाइल से नतीजों की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ECI की वेबसाइट और ऐप दोनों ही Android और iOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं. इसे अलावा आपको चुनाव नतीजों से जुड़ी तमाम खबरें लेटेस्टली पर भी मिलेंगी.