श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताना चाहते है कि सुरक्षाबलों को संदेह है कि एक या दो आतंकवादी मुठभेड़ में शामिल हैं. यह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) को रद्द करने के बाद पहली मुठभेड़ है.आर्टिकल 370 हटाए जाने के समय से ही घाटी में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे, हालांकि अब उनमें धीरे-धीरे छूट मिलने लगी है. हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं.
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में दो आतंकवादी छुपे हैं जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों पर छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान की LoC के पास नापाक हरकत, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद, 4 घायल
Correction - Army sources: An encounter is underway between security forces and terrorists in Baramulla*. The security forces suspect that one or two terrorists are engaged in the encounter. (original tweet will be deleted) https://t.co/T7AZsjGtBE
— ANI (@ANI) August 20, 2019
दूसरी तरफ आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अधिकारियों सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया. घाटी से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभाव कर दिया गया. अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद से घाटी में पूरी तरह शांति रही. हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी कर रहा था.