Pension Withdrawal : ईपीएफओ (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) के माध्यम से पीएफ (PF Withdrawal) के पैसे आसानी से निकाले जा सकेंगे. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
कब शुरू होगी सुविधा ?
सरकार के इस ऐतिहासिक बदलाव का लाभ करोड़ों लोगों को जल्द ही मिलने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बताया है कि, EPFO अब UPI के माध्यम से पीएफ निकालने की सुविधा देने जा रहा है, और श्रम मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. यह नई सुविधा मई या जून के अंत तक लागू की जा सकती है. इसके बाद UPI के जरिए पैसे निकालने का रास्ता आसानी से खुल जाएग.
ईपीएफओ मेंबर्स जल्द ही लाखों का विड्रॉवल कर सकेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, सुमिता डावरा ने कहा कि, ईपीएफओ मेंबर्स अपने पीएफ खाते बैंलेंस को UPI के जरिए आसानी से देख सकेंगे. इसके अलावा, पेंशनधारक अपने खाते से तुरंत एक लाख रुपये तक निकाल सकेंगे और अपने चुनिंदा बैंक खाते को यह राशी आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे. इस बदलाव से न केवल आर्थिक सुविधा बढ़ेगी, बल्कि शिक्षा, शादी और चिकित्सा उपचार जैसे कार्यों के लिए तुरंत पैसों की व्यवस्था करना भी संभव हो सकेगा.
यह भी पढ़े-GST Rule Change: 1 अप्रैल से लागू होंगे जीएसटी के नए नियम, जानें व्यवसायों पर कैसे पड़ेगा असर
ईपीएफओ में 95% क्लेम हुए ऑटोमैटेड
रिपोर्ट के अनुसार, सुमिता डावरा ने बताया है कि, ईपीएफओ ने अपनी प्रक्रिया को डिजिटलीकरण करने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं. इसने निकासी प्रक्रिया को आसान बनान के लिए 120 से ज्यादा डेटाबेस इंटिग्रेटेड किए गए हैं. इससे क्लेम प्रक्रिया घटकर महज 3 दिन हो गई है. इसके साथ ही अब 95 प्रतिशत क्लेम आटोमैटेड हो चुके है, और इसे आगे और भी आसान बनाने पर काम किया जा रहा है. इसका उद्देश्य कागजी कार्रवाई और देरी को कम करते हुए प्रक्रिया को और सरल बनाना है.













QuickLY