EPFO Interest Rate 2021: ईपीएफओ के 6 करोड़ PF खाताधारकों को बड़ा तोहफा, 8.50% के रेट से इंटरेस्ट देने का ऐलान- रिपोर्ट
ईपीएफ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 04 मार्च 2021. नौकरीपेशा लोगों को ईपीएफओ ने बड़ा तोहफा दिया है. इस फैसले का फायदा 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है. बताना चाहते हैं कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारकों को उनके प्रोविडेंट फंड (PF) के लिए 8.5 फीसदी से ब्याज देने की घोषणा की है. हालांकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कोरोना संकट के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती की जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

बता दें कि ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को 85 फीसदी से ब्याज देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलने जा रहा है. वैसे 8.50 फीसदी ब्याज दर एक बड़ी राहत की बात है. इससे पहले ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने बताया था कि पीएफ पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिये कितना ब्याज दर मिलेगा यह 4 मार्च को पता चलेगा. यह भी पढ़ें-EPFO: PF के पैसे निकालने में आ रही है दिक्कत? इन WhatsApp नंबरों पर करें शिकायत

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रोविडेंट फंड की राशि पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया गया था. तब इस फैसले की घोषणा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने की थी. उन्होंने इसके लिए जारी नोटिफिकेशन की जानकारी भी दी थी. वैसे कोरोना संकट के समय बड़ी तादात में लोगों ने पीएफ से पैसे निकाले हुए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी भी कोरोना महामारी के दौरान गई है. जिसके कारण पीएफ में योगदान में कमी आयी है.