Fire In Train: इंदौर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, डरकर यात्री कूदे नीचे, कर्मचारियों ने मिलकर आग पर पाया काबू
Credit-(Twitter-X)

Fire In Train: भारतीय ट्रेनों में लगातार हादसे हो रहे है. एक एक दिन में दो दो हादसे हो रहे है. अब इंदौर से रतलाम के बीच चलनेवाली डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई. इंजन में आग प्रीतम नगर स्टेशन के पास लगी.

बताया जा रहा है की जहां पर ट्रेन के इंजन में आग लगी है और जहां ट्रेन रुकी है, वहांपर फायर ब्रिगेड नहीं जा सकती, जिसके कारण स्थानीय लोग , किसानों और रेलवे के कर्मचारी ने आग को बुझाया. जैसे ही ट्रेन के इंजन में आग लगी, यात्री डर के मारें ट्रेन से नीचे कूदने लगे. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है. ये भी पढ़े:VIDEO: बिजनौर में ट्रेन हादसा! किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, यूपी पुलिस भर्ती के उम्मीदवार भी थे सवार

ट्रेन के इंजन में आग 

ट्रेनों में लगातार हादसे की घटनाएं सामने आ रही है. ट्रेनों के डिरेल की घटनाएं तो जैसे आम हो गई है. पिछले कई महीनों से छोटे और बड़े रेल हादसों के कारण यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @pandeyambarish नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.