J&K: राजौरी के बाजीमल इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि दो आतंकवादी फंसे हुए हैं." पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जम्मू कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में चिकित्सक, पुलिसकर्मी सहित चार कर्मचारी बर्खास्त.

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त मोर्चा की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है.

सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेरा

श्रीनगर में हथियार बरामद

श्रीनगर के बेमिना इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है और उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उन्हें मंगलवार रात को श्रीनगर के बटमालू में बेमिना में जांच के दौरान पकड़ा गया.उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद हुए. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में दो पिस्तौल और 10 ग्रेनेड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संदिग्धों से सुरक्षा बल पूछताछ कर रहे हैं.