Gadchiroli Naxal Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में मुठभेड़, 4 हार्डकोर माओवादी ढेर; भारी मात्रा में हथियार और घातक सामान बरामद
महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार हार्डकोर माओवादी मारे गए हैं. ये मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित हाल ही में शुरू किए गए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) कावंडे के पास हुई.
Gadchiroli Naxal Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार हार्डकोर माओवादी मारे गए हैं. ये मुठभेड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित हाल ही में शुरू किए गए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) कावंडे के पास हुई. गढ़चिरोली पुलिस के मुताबिक, उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में माओवादी गुट सक्रिय हैं. इसी इनपुट के आधार पर एडिशनल एसपी रमेश के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन में C-60 कमांडो की 12 टीमें यानी करीब 300 जवान और सीआरपीएफ का एक दल शामिल था.
सभी टीमें कल दोपहर कावंडे और नेलगुंडा से निकलकर इंद्रावती नदी के किनारे पहुंचीं.
गढ़चिरोली में 4 हार्डकोर माओवादी ढेर
करीब दो घंटे तक चलती रही गोलीबारी
इसी दौरान भारी बारिश के बीच आज सुबह माओवादियों ने अचानक कमांडो पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी चलती रही. आखिरकार चार माओवादी मारे गए.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक ऑटोमैटिक सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल और एक भरमार देशी बंदूक बरामद की है. इसके अलावा वॉकी-टॉकी, कैंपिंग का सामान, माओवादी साहित्य और कई अन्य चीजें भी जब्त की गई हैं.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
गढ़चिरोली पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी और माओवादी की मौजूदगी को चेक किया जा सके.