जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रही है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.

दरअसल, खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दलीपोरा इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाकों को घेर लिया. आंतकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग की. जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ अभी जारी है और सेना ने उस पूरे इलाको को घेर लिया है. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश के 170 आतंकी मारे गए थे, 45 का इलाज अब भी जारी: विदेशी पत्रकार का दावा

मिली जानकारी के अनुसार घायल जवानों को आर्मी बेस अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. इससे पहले पिछले रविवार को कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. दोनों लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे

इससे पहले 10 मई को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन ISJK के कमांडर इशफाक अहमद को सोपोर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. मई में ही शोपियां जिले के इमाम साहब गांव में मुठभेड़ के दौरान बुरहान वानी गैंग के आखिरी कमांडर लतीफ टाइगर को ढेर कर दिया था.