Lok Sabha Election 2024: आरएलजेपी की आपात बैठक शुरू, पशुपति पारस ले सकते हैं बड़ा फैसला- VIDEO
Pashupati Paras | Credit- ANI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चिराग पासवान और पशुपति पारस के खेमे के बीच रार बढ़ गई है. पार्टी के सामने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की इंमरजेंसी बैठक बुलाई है.

यह बैठक पशुपति पारस के आवास पर चल रही है और इसमें RLJP के सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में पशुपति पारस कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chirag Paswan Meet JP Nadda: दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान

ट्वीट देखें:

दरअसल, बीजेपी ने NDA से नाराज चल रहे चिराग पासवान को मना लिया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने पशुपति पारस खेमे की सभी सीटें चिराग को दे दी है. इस फैसले से पारस खेमे को जोर का झटका लगा है.