Chirag Paswan Meet JP Nadda: दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान
Chirag paswan (Credit- ANI)

नई दिल्ली, 8 मार्च : बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के अंतर्गत चिराग पासवान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट सहित अपनी पार्टी द्वारा मांगी जाने वाली सीटों के बारे में अपनी बात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रख दी है.

इससे पहले गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा का दावा किया था. यह भी पढ़ें : Dekho Apna Desh People’s Choice: पीएम मोदी ने ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस’ पर्यटन पहल की करी शुरुआत, स्थानीय पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाइयां

अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बिहार प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के लिए राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं.

बैठक में भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर तो चर्चा करेगी ही, साथ ही सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी विचार मंथन किया जाएगा. इस बैठक से पहले चिराग पासवान की जेपी नड्डा के साथ और संजय झा की अमित शाह के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.