प्रसार भारती (Prasar Bharati) और गूगल (Google) ने 23 मई यानी गुरुवार को यूट्यूब (YouTube) पर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों के सीधे प्रसारण (Live Stream) के लिए हाथ मिलाया है. प्रसार भारती के अधिकारियों ने कहा कि गूगल और प्रसार भारती 23 मई को यूट्यूब पर नतीजों का सीधा प्रसारण कर के लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मनाएंगे. प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती (Shashi Shekhar Vempati) ने कहा कि होने यह जा रहा है जब भी कोई भारत (India) में कहीं से भी यूट्यूब तक पहुंच बनाएगा, चाहे यूट्यूब की वेबसाइट के माध्यम से या यूट्यूब ऐप के माध्यम से, सबसे पहली चीज जो वह ऊपर देखेगा वह होगी डीडी न्यूज (DD News) की न्यूज स्ट्रीमिंग जो नतीजों को अपडेट करता रहेगा.
शशि शेखर वेम्पती ने कहा कि यह एक तरह की लैंडिंग स्क्रीन (Landing Screen) होगी. जब आप यूट्यूब पर उस स्क्रीन पर क्लिक करेंगे तो वह डीडी न्यूज का लाइव यूट्यूब चैनल होगा. इसके अलावा उस विंडो में दूरदर्शन के 14 विभिन्न भाषाओं के क्षेत्रीय स्टेशनों के सीधे प्रसारण का भी विकल्प होगा. उन्होंने कहा कि यह वोटों की गिनती के मामले में पब्लिक ब्रॉडकास्टर को बहुत अधिक विजिबिलिटी देगा जो विश्वसनीय है क्योंकि पहले यह देखा गया है कि मतगणना के पहले 2-3 घंटों के दौरान बहुत अधिक गड़बड़ी और गलत रिपोर्टिंग होती है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में अंतिम चरण का मतदान संपन्न, 53 फीसदी मतदान दर्ज
यह सुविधा यूट्यूब पर 23 मई, 2019 को पूरे समय सक्रिय रहेगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में हुई वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चली थी.