लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना को ‘‘मोदी जी की सेना’’ बताने वाले बयान पर बवाल बढता चला जा रहा है. चुनाव आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ से 5 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक जवाब मांगा है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव आयोग को मंगलवार को रिपोर्ट भेजी थी.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के मोदी जी की सेना वाले बयान से जुड़े तथ्यों और अन्य जानकारियों की रिपोर्ट सौंप दी. जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.
गौरतलब हो कि सीएम योगी ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के पक्ष में रविवार को एक चुनावी सभा के दौरान यह टिप्पणी की थी. आयोग ने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुये गाजियाबाद के जिलाधिकारी से मामले की रिपोर्ट देने को कहा था.
Election Commission issues notice to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath over his 'Modi ki sena' remarks, made during a speech. The Commission has asked him to file a reply by April 5. pic.twitter.com/BDX9AEXVLA
— ANI (@ANI) April 3, 2019
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है.’’