VIDEO: पेंशन के पैसे हड़पने के लिए बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद कलयुगी बेटा गिरफ्तार; उत्तराखंड के बागेश्वर का मामला
Photo- X/@tyagivinit7

Bageshwar Shocker: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स द्वारा बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पिटाई करने वाला शख्स उसका बेटा ही है. कलयुगी पुत्र आनंद बल्लभ पांडे अपने 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता को पेंशन के पैसे नहीं देने पर उनकी पिटाई कर रहा है. यह बुजुर्ग पिता कोई और नहीं बल्कि एक रिटायर्ड सैनिक, नंदाबल्लभ पांडे हैं. वीडियो में बेटा आनंद बल्लभ पांडे अपने पिता के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटा शराब के नशे में अपने पिता से पेंशन के पैसे मांग रहा था. जब पिता ने पैसे देने से मना किया, तो उसने गुस्से में उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया.

ये भी पढें: Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश का कहर, सामने आया सैलाब का डरावना वीडियो, भारी बारिश के अलर्ट से बागेश्वर में कल बंद रहेंगे स्कूल

सैनिक संगठन ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले में सैनिक संगठन ने भी कड़ा रुख अपनाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पूर्व कैप्टन भूपेश सिंह दफौटी ने कहा कि इस घटना ने पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है और समाज में एक गलत संदेश दिया है.

आरोपी बेटा गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. सीओ सिटी अंकित कंडारी के निर्देश पर कांडा पुलिस ने आरोपी आनंद बल्लभ पांडे के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.