ईटानगर, 16 अप्रैल : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में दो सुरक्षा कर्मियों समेत आठ लोगों में कोविड-19 (COVID-19) की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,920 हो गई है. राज्य के एक वरिष्ठ स्वाथ्य अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि लोअर दिबांग वैली से तीन नए मामले आये हैं. कैपिटल कॉम्प्लेक्स (Capital Complex) क्षेत्र से दो मामले आये हैं और एक-एक मामला पापुम्पारे, तवांग और वेस्ट कामेंग जिलों से आया है. राज्य में निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमितों में सेना के दो कर्मी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक कर्मी शामिल है.
एसएसओ ने बताया कि सात मामलों में रैपिड एंटीजन जांच से संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक मामले में ट्रूनेट जांच विधि से संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण से बृहस्पतिवार को छह और लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,798 हो गयी है. अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 66 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हुई है. राज्य में ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : COVID-19: भारत में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,17,353 नए मामले
जाम्पा ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 211 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के साथ ही अब तक कुल 4,18,501 नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है.