UPSC IES Mains Result 2019 Declared: यूपीएससी ने जारी किया आईईएस मेंस का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC IES Mains Result 2019 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा 30 जून 2019 को आयोजित की गई इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering service exam) मेंस की परीक्षा का रिजल्ट आ चूका है. इच्छुक परीक्षार्थी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था.

संघ लोक सेवा आयोग ने 553 पदों के लिए मेन्स इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम की परीक्षा 30 जून 2019 को 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. इस एग्जाम में सिविल इंजीनियर के 233, मैकेनिकल इंजीनियर के 87, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 86 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन्स इंजीनियरिंग के 88 पदों पर कुल 494 छात्रों ने एग्जाम क्वालीफाई किया है.

यह भी पढ़ें- ICAI CA Result 2019 Declared: सीए फाइनल फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर ऐसे करें चेक

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-

1- संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2- यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेन रिजल्ट पर क्लिक करें.

3- पीडीएफ खुलने का इंतजार करें.

4- अपने रोल नंबर का मिलान करके रिजल्ट चेक करें.

5- इच्छुक उम्मीदवार आगे के लिए प्रिंट कॉपी निकालकर रख सकते हैं.

बता दें कि मेन एग्जाम 300 अंको का था, मेन एग्जाम के बाद पर्सनालिटी टेस्ट देना पड़ा था, जो 200 अंको का था.