UPPSC Calender 2020 Released: यूपीपीएससी ने जारी किया परीक्षा का कैलेंडर, uppsc.up.nic.in पर चेक करें  PCS, ACF, RFO की एग्जाम डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission ) ने आज  इस साल होने वाले अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है.  लोक सेवा आयोग  ने यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS), एसीएफ (ACF), आरएफओ (RFO) सहित कई परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान किया है. ये सभी परीक्षाएं 21 जून से होने वाली है. लेकिन कोरोना के चलते इसमें बदलाव भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिश‍ियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आप पूरा एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं.

यूपीपीएससी के नए कैलेंडर में पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख 25 जुलाई और पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 11 अक्टूबर रखी गई है. इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) 2019 की परीक्षा 16 अगस्त 2020 को  होने जा रही है. जबकि सहायक वन संरक्षक 2019 की मुख्य परीक्षा 19 सितंबर को होने जा रही है. यह भी पढ़ें-UPPSC ने जारी किया 2019-2020 का एग्जाम कैलेंडर, पढ़े पूरी डिटेल

UPPSC संशोधित परीक्षा 2020 का कैलेंडर, देखें-

UPPSC संशोधित परीक्षा कैलेंडर (Photo Credits: uppsc.up.nic.in/)

वहीं सहायक अभियोजन अधिकारी 2018 की मुख्य परीक्षा 18 जुलाई को होने वाली है. ठीक इसी तरह कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) 2019 की परीक्षा  23 अगस्त को होने वाली है. संशोधित कैलेंडर के अनुसार, आरओ / एआरओ (प्री) वर्ष 2016 की परीक्षा 14 सितंबर को नहीं होगी.