UPPCS Mains Results 2018 Declared: यूपीपीएससी मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर चेक करें नतीजे; 2669 उम्मीदवार हुए इंटरव्यू के लिए पास 

UPPCS Mains Results 2018 Declared: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 की मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPPCS Mains Results 2018 Declared: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 की मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.

जानकारी के अनुसार यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) की इस परीक्षा में पास होने वाले 2,669 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया हैं. वहीं खबर है कि यूपीपीएससी इंटरव्यू की तारीख की घोषणा जुलाई के अंत तक कर सकता है. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस (PCS)-2018 के तहत 988 पदों के लिए भर्ती के तहत इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह भी पढ़ें-UPPSC Calender 2020 Released: यूपीपीएससी ने जारी किया परीक्षा का कैलेंडर, uppsc.up.nic.in पर चेक करें  PCS, ACF, RFO की एग्जाम डिटेल

ऐसे चेक करें  UPPCS Mains Result 2018 का रिजल्ट-

-सबसे पहले आप uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर लॉगिन करें-

-फिर आप UP PCS 2018 पर जाएं और लिस्ट पर क्लिक करें.

-फिर जो लिस्ट खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर भरें.

ज्ञात हो कि इंटरव्यू की तारीख और समय को लेकर पूरी जानकारी बाद में अपलोड की जाएगी. इसलिए जो उम्मीदवार पास हुए हैं वे इंटरव्यू के लिए तैयारी शुरू करें. इसके साथ ही कट-ऑफ नंबर फाइनल नतीजे घोषित होने के बाद जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर आ जाएंगे.

Share Now

\