
UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. एग्जाम्स का विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी. नए शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 24 सितंबरसे आरंभ होगी.
एनटीए ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, 'NET परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 से टकरा रही थीं. ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है. यह भी पढ़ें | NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे � तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर