UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. एग्जाम्स का विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी. नए शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 24 सितंबरसे आरंभ होगी.
एनटीए ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, 'NET परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं AIEEA-UG/PG और AICE-JRF/SRF (Ph.D.) 2020-21 से टकरा रही थीं. ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है. यह भी पढ़ें | NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे उपस्थित- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल.
कुछ परीक्षार्थी आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे हैं. अब यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
स्टूडेंट्स को मिली थोड़ी राहत:
UGC NET Exam to be held on 16th September has been postponed. A big relief for students. 🙏🏻 pic.twitter.com/ohBrS5EHxJ
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) September 13, 2020
ICAR AIEEA-UG / PG और AICE-JRF / SRF (Ph.D.) 2020-21 परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी. UGC-NET की परीक्षा पहले 15 जून को होने वाली थी. COVID-19 महामारी के कारण, परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
UGC-NET की परीक्षा NTA द्वारा 81 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होते हैं. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.