SSLC Result 2020 Date And Time: कर्नाटक व तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे 10 अगस्त को किए जाएंगे जारी, karresults.nic.in और tnreuslts.nic.in पर ऐसें चेक कर सकेंगे रिजल्ट
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

Karnataka and TN SSLC Result 2020 Date: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2020 (Karnataka SSLC Result 2020) और तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट 2020 (TN SSLC Result 2020) की घोषणा एक ही तारीख को की जाएगी. बताया जा रहा है कि रिजल्ट 10 अगस्त को जारी किया जाएगा. कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर उपलब्ध होगा, जबकि तमिलनाडु एसएसएलसी रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों tnreuslts.nic.in और dge1.tn.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

तमिलनाडु बोर्ड द्वारा 10 अगस्त 2020 को सुबह 9.30 बजे कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. इसके अलावा थर्ड पार्टी रिजल्ट की वेबसाइट manabadi.co.in और schools9.com पर भी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

वहीं कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2020 की तारीख और समय की जानकारी देते हुए बताया है कि कक्षा 10वीं के नतीजे 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.co.in और schools9.com पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Result 2020 Date and Time: SSLC 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in. पर करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1- कर्नाटक बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर जाएं.

2- तमिलनाडु बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnreuslts.nic.in या dge1.tn.nic.in पर जाएं.

3- अब मेन पेज पर दिए गए Karnataka/TN SSLC Results 2020 लिंक पर क्लिक करें.

4- फिर अपना रोल नंबर, सीट नंबर, नाम इत्यादि जरूरी विवरण भरकर सबमिट करें.

5- अब आपका कक्षा 10वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

6- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

गौरतलब है कि तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आमतौर पर हर साल अप्रैल के आखिर या मई की शुरुआत में एसएसएलसी के नजीते घोषित किए जाते हैं. साल 2019 में बोर्ड ने 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. वहीं कर्नाटक बोर्ड द्वारा भी कोविड-19 महामारी के चलते नतीजे घोषित करने में देरी हो रही है. कर्नाटक बोर्ड हर साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के अलावा कर्नाटक ओपन स्कूल परीक्षा, डिप्लोमा इन एजुकेशन, म्यूजिक इत्यादि जैसे 12 अन्य परीक्षाओं का भी आयोजन करता है.