SSC CGL 2019 Tier 3 Exam Date Announced: एसएससी सीजीएल टियर 3 एग्जाम 2019 की डेट जारी, @ssc.nic.in पर चेक करें शेड्यूल और वैकेंसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

SSC CGL 2019 Tier 3 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर SSC CGL Tier-3 Exam 2019 की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वे सभी कैंडिडेट्स जो SSC CGL 2019-20 टियर 1 और टियर 2 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं, वे 22 नवंबर 2020 (रविवार) को टियर 3 परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे. कैंडिडेट्स परीक्षा तिथि और अन्य संबंधित सूचना आयोग की साईट से चेक कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल टियर -3 परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इसका एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. आयोग परीक्षा शुरू होने से पहले 15 दिनों के भीतर SSC CGL 2019-20 टियर 3 एडमिट कार्ड जारी करेगा. SSC CGL 2019 टियर 3 एडमिट कार्ड नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है. यह भी पढ़ें | NEET Admit Card 2020: NTA जल्द जारी करेगा नीट 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड.

SSC CGL 2019 टियर 3 को पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा को पूरा करने की कुल अवधि 60 मिनट होगी और पेपर 100 मार्क्स का होगा. SSC CGL 2019-20 टियर 3 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीयर 4 के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें कंप्यूटर टेस्ट और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट होगा.

कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में ग्रुप B और ग्रुप C के कुल 9,488 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. SSC CGL टियर 1 2019-2020 रिजल्ट के अनुसार, 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था. उम्मीदवार का अंतिम चयन सभी 4 स्तरों में उम्मीदवारों के ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.