SBI Clerk Admit Card 2021 Released: एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय स्टेट बैंक (Photo Credits ANI)

SBI Clerk Admit Card 2021 Released: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए मंगलवार को एडमिट कर जरी कर दिए. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एडमिट कार्ड बैंक के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किए गए है. एडमिट कार्ड जारी किये जाने के बाद अभियार्थी  बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि परीक्षा में प्रदेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य हैं. एडमिट कार्ड नहीं होने पर अभियार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होती है.

वहीं एसबीआई ने अपने अपने संदेश में कहा कि कि लद्दाख और लेह एवं कारगिल घाटी विशेष अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छोड़कर, प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों के लिए भर्ती को अगली सूचना तक रोक दिया गया है. यह भी पढ़े: SBI Clerk Admit Card 2021 For Pharmacist Post: एसबीआई ने फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, sbi.co.in से ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर सबसे पहले जाएं.

2- होमपेज पर दिख रहे करियर टैब पर क्लिक करें.

3- नये पेज पर क्‍लर्क भर्ती एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

4- लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम, जन्म तिथि/ पासवर्ड, सिक्‍योरिटी कोड दर्ज कर लॉगिन करें.

5-एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा. जिसके बाद आप इसे डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट ले ले. क्योंकि एग्‍जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ ही एंट्री मिलेगी.

बता दें कि SBI Clerk Prelims Exam 2021,  दस जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक होंगे. और इस भर्ती प्रक्रिया का first phase या Prelims exam है. SBI ने इस बार क्लर्क के लिए 5454  वैकेंसी जारी की हैं.