नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के परिणामों का ऐलान जल्द करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार 6 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. आरआरबी के मुताबिक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर आरआरबी एएलपी (RRB ALP) और तकनीशियन सीबीटी-2 (Technician CBT 2) का परिणाम देख सकते है.
जानकारी के मुताबिक 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आरआरबी एएलपी और तकनीशियन सीबीटी-2 की परीक्षा दी थी. हाल ही में आरआरबी ने एएलपी, टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी (CBT) की आंसर की जारी की थी. इसके साथ ही आरआरबी ने प्रोविजनल स्कोरकार्ड भी जारी किया था. आपको बता दें कि आरआरबी कंप्यूटर बेस्ड स्टेज 2 टेस्ट 21, 22 और 23 जनवरी को आयोजित की गई थी. इसके बाद फरवरी 9 को ये परीक्षा हुई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
- रिजल्ट चेक करने के लिए rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए “Provisional Score and Question” लिंक पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.
- यह डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
गौरतलब हो कि रेलवे में करीब 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. पिछले साल रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे. जिसपर भर्ती प्रकिया जारी है.