RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020 Declared: आरबीएसई (RBSE) यानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Rajasthan Board of Secondary Education) के कक्षा 12वीं आर्ट्स के नतीजे (12 Arts Result) जारी हो गए हैं और इसी के साथ इस स्ट्रीम (Arts Stream) के छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो गया है. साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित किए जाने के बाद राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज (21 जुलाई 2020) दोपहर 3.15 बजे जारी किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली (DP Jaroli) ने परिणाम जारी किया है, जिसके बाद अब परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 90.70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 5,80,725 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 52,6,726 विद्यार्थी पास हुए हैं. लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 93.10 है, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंट 88.45 फीसदी है.
रिजल्ट जारी किए जाने से कुछ घंटे पहले ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- आज दोपहर 3.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सेकेंडरी के कला वर्ग का परिणाम जारी होगा. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम. यह भी पढ़ें: Rajasthan 12th Commerce Result 2020 Declared: RBSE 12वीं कॉमर्स के नतीजे जारी, rajresults.nic.in पर करें चेक
देखें ट्वीट-
आज दोपहर 3.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सेकेंडरी के कला वर्ग का परिणाम जारी होगा। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 21, 2020
हालांकि कोरोना संकट के कारण साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. राजस्थान 12वीं आर्ट्स रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in के अलावा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी प्रदर्शित किया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- मेन पेज पर दिए गए RBSE 12th Arts Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलते ही अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नबंर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4- पेज पर मांगे गए जरूरी विवरण को भरने के बाद सबमिट करें.
स्टेप 5- अब आपको अपना RBSE 12th Arts Result 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 12th Science Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 88 फीसदी था, जिसमें 85.48 फीसदी छात्र सफल हुए थे और छात्राओं का पासिंग पर्सेंट 90.8 फीसदी था. बात करें इस साल के कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिलज्ट की तो साइंस का रिजल्ट 91.96 फीसदी रहा है तो वहीं 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.