NCERT पैनल की सिफारिश, सिलेबस में शामिल किया जाए रामायण और महाभारत के चैप्टर

एनसीईआरटी (NCERT) की उच्च स्तरीय पैनल ने सिलेबस में रामायण (Ramayana) और महाभारत  (Mahabharata) के चैप्टर शामिल करने को लेकर सिफारिश की है. एनसीईआरटी  की इस सिफारिश के बाद स्‍कूली पुस्तकों में रामायण और महाभारत से जुड़े चैप्टर्स को जल्द ही शामिल किया जा सकता है. रामायण और महाभारत से जुड़े अध्याय एनसीईआरटी की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्‍तकों में शामिल किए जाने की सिफारिश एनसीईआरटी की तरफ से की गई है.

दरअसल एनसीईआरटी के पैनल ने अपनी सिफारिश में कहा है कि 'शास्त्रीय काल' के इतिहास के हिस्से के रूप में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य स्कूली पुस्तकों में शामिल किए जाने चाहिए.   पैनल ने कक्षाओं की दीवारों पर संविधान की प्रस्तावना स्थानीय भाषाओं में लिखे जाने की सिफारिश भी की है.

Tweet: