Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) किसी भी दिन 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर सकता है. समाचार वेबसाइट जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड द्वारा परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे. इसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि, अभी बोर्ड ने रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है.
इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक और 12वीं परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. राजस्थान बोर्ड के 10वीं में करीब 11 लाख और 12वीं परीक्षा में लगभग 9 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.
जल्द जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
LIVE: जल्द ही होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजों की तारीख का ऐलान, https://t.co/4MUoHb48Fn पर रखें नजर #RajasthanBoardResult2024 #RajasthanBoardResult https://t.co/4MAm916OXg pic.twitter.com/jwHo3LSONS
— Dainik Jagran (@JagranNews) May 10, 2024
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी वर्गों के परीक्षाफल एक साथ जारी करने की बजाय हर वर्ष की तरह अलग-अलग तारीखों पर जारी किए जाने की संभावना है. पिछले साल की बात करें तो, राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम 2 जून 2024 को घोषित किए गए थे. वहीं 12वीं के नतीजे 25 मई 2023 को (आर्ट्स स्ट्रीम) और 18 मई को साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी किए गए थे.