Rajasthan Board 10th,12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे किसी भी दिन घोषित हो सकते हैं. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. RBSE ने बताया है कि इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. दरअसल, स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स के नंबर बढ़ जाते हैं, ऐसे में टॉपर्स की लिस्ट बदलने की संभावना रहती है.
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- अब यहां 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
- अब मार्कशीट को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें
बता दें, पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 2 जून और इंटरमीडिएट के साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का परिणाम 19 मई को घोषित हुआ था. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे.